NDA INDIA Meeting: आज NDA-INDIA के घटक दल अलग-अलग करेंगे बैठक, सरकार बनाने पर होगा मंथन
NDA INDIA Meeting: आज NDA-INDIA के घटक दल अलग-अलग करेंगे बैठक, सरकार बनाने पर होगा मंथन
NDA INDIA Meeting: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी घटक दलों ने भाजपा को आश्वासन दिया है कि वो सरकार बनाने में पार्टी का पूरा साथ देंगे. ऐसे में ही आज जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, यह बैठक चार बजे होगी, इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी.
शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी बैठक में होंगे शामिल
वहीं, एनडीए में शामिल शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है. बता दें कि विपक्षी इंडि गठबंधन भी अपनी बैठक आज ही शाम छह बजे करेगा. ऐसे में दोनो ही इलों के नेता आज दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे.
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्ष की बैठक
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद, INDI गठबंधन के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में INDI गठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके अलावा, इस बैठक में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से संपर्क करने के बारे में भी फैसला होगा.
शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू
वहीं, राष्ट्रपति भवन में नई सरकार की शपथ की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. परंपरा के अनुसार, पीएम मोदी बृहस्पतिवार को नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. ऐसे में सबसे बड़े दल के नाते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें आमंत्रित करेंगी.
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0