ई-अन्नदाता केयर सेंटर ऑपरेटर भर्ती 2025: ग्रामीण युवाओं को किसानों की सेवा का सुनहरा अवसर
ई-अन्नदाता केयर सेंटर ऑपरेटर भर्ती 2025: ग्रामीण युवाओं को किसानों की सेवा का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली — देश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। 'ई-अन्नदाता' के अंतर्गत किसानों की सेवा हेतु 'केयर सेंटर ऑपरेटर' पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को आधुनिक सुविधाएं व जानकारी उपलब्ध कराना है और साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ना है।
इस योजना के अंतर्गत 2,55,329 पद भरे जाएंगे। आवेदकों की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि केंद्र सरकार के नियमानुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।
पात्रता:
न्यूनतम इंटरमीडिएट शैक्षिक योग्यता आवश्यक है।
ईडीपी ऑन डीएफडीआई (EDP on DFDI) प्रमाण-पत्र धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मानदेय:
₹20,250 से ₹80,190 प्रतिमाह तक (कार्यों के अनुसार)
अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि ₹10,000 से ₹15,000 तक (प्रशिक्षण व कार्ड वितरण पर)
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवार www.eAnnadata.in वेबसाइट पर जाकर Employment Menu के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल से 21 मई 2025 तक।
चयन प्रक्रिया:
चयन "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर होगा।
पद भरते ही आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
प्रमुख कार्य:
विशेष सूचना:
निजी कंपनियां, संस्थाएं, एनजीओ आदि भी अपने स्तर पर केंद्र संचालित कर सकती हैं।
संपर्क: 1800-208-5254
वेबसाइट: www.eAnnadata.in
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
वैलेंटाइन पर होगी किचकिच! UP से बिहार तक खूब बरसेंगे बादल, पढ़ें मौसम पर IMD का अपडेट
February 08, 2024
Comments 0