भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Dham Free Facilities) की यात्रा में धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। श्राइन बोर्ड कटड़ा से भवन तक कई मुफ्त सुविधाएं दे रहा है जिनमें ठहरने की जगह और आरती में बैठने की सुविधा शामिल है। बाणगंगा और कटड़ा रेलवे स्टेशन पर चाय के काउंटर भी लगाए गए हैं।