ओडिशा में बिजली गिरने से एक ही दिन में 14 लोगों की दुखद मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कोरापुट नवरंगपुर ढेंकानाल गंजाम कटक जाजपुर और बालेश्वर जिलों में ये घटनाएं हुईं। मृतकों में बच्चे महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस आपदा से पूरे राज्य में शोक की लहर है।
ओडिशा में बिजली गिरने से एक ही दिन में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य का गंभीर हालत में अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरापुट जिले में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ओडियापेंठ पंचायत के परदीगुडा गांव में तीन लोगों की मौत हो गई।
बिजली की चपेट में आने से इन लोगों की हुई मौत
मृतकों की पहचान बुद्री माडिंगा (60), कासा माडिंगा (16) और अंबिका काशी (35) के रूप में हुई है। बुद्री के पति हिंगु माडिंगा और पांच अन्य को गंभीर हालत में लखीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत ओडियापेंठ ग्राम पंचायत के पर्तिगुडा गांव में दोपहर में कालबैसाखी के कारण आंधी के साथ बारी बारिश हुई। बिजली की गड़गड़ाहट से आसमान गूंजयमान हो गया।
इसी दौरान खेत में काम कर रहे लोगों ने पास में मौजूद एक झोपड़ी में शरण ली। तभी झोपड़ी में बिजली गिर गई। बुद्री माडिंगा,उनकी पोती कासा माडिंगा और अंबिका काशी की मौके पर ही मौत हो गई।
इसी तरह सिमिलीगुड़ा प्रखंड की चारंगुल पंचायत अंतर्गत खालपड़ी गांव के कुम जानी के पुत्र दास जानी (32) की बिजली गिरने से मौत हो गई। नवरंगपुर जिले के उमरकोट प्रखंड के बेनोरा गांव में बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसके दादा का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बेनोरा पंचायत के शंकरदा गांव के चैतराम मांझी (35) और उनके भतीजे ललित माझी (15) मक्का सुखाने के लिए बनारा गांव गए थे। फर्श पर मकई सुखाते समय दोपहर करीब 3.30 बजे तेज हवा चली और वर्षा होने लगी। इसी दौरान बिजली गिरने से चैतराम और ललित की मौत हो गई।
Comments 0